MP News: पुलिस इंस्पेक्टर का ऑडियो हुआ वायरल, अनर्गल बाते आई सामने

पुलिस इंस्पेक्टर का ऑडियो हुआ वायरल, अनर्गल बाते आई सामने

सागर। जैसीनगर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह राठौड़ का असंवेदनशील रवैया सामने आया है और उनका एक ऑडियो वायरल हुआ है…दरअसल जैसीनगर जैन समाज के वरिष्ठ अवधेश जैन ने जैसीनगर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह राठौड़ को महावीर स्वामी जयंती पर फोन लगाकर कहा कि सर आपको स्वामी महावीर जयंती की शुभकामनाएं.. थाना प्रभारी ने भी शुभकामनाएं दी जिसके बाद अवधेश जैन ने कहा आज नगर में जुलूस निकलना है खुले मे लगी मांस मछली की दुकान बंद करा दीजिए तो थाना प्रभारी ने कहा मेरी वीआईपी ड्यूटी है थाने में बल नही है चार-पांच मिट्टी के जवान भेज देता हूं तो अवधेश जैन बोलते हैं कि जब सर आपकी भाषा ठीक नहीं है..आपके बसकी नहीं है तो आप इस्तीफा दे दीजिए तो थाना प्रभारी महोदय फोन काट देते हैं और दोबारा फोन लगाकर कहते हैं मेरा इस्तीफ़ा ले जाइए.. मैंने कहा कि इस्तीफा मुझे क्यों प्रशासन को दीजिए और फोन काट दिया।

यह ऑडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर वायरल है और जब अवधेश जैन से बात की गई उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी का यह रवैया काफी असंवेदनशील रहा जब बल नहीं था तो उसे बात को भी अलग तरीके से कहीं जा सकती थी लेकिन उनका रवैया ठीक नहीं है, इस पूरे घटनाक्रम के बारे में मैं एसपी सर को भी अवगत कराया है।

अब देखना होगा कि सागर के संवेदनशील पुलिस कप्तान ऐसे असंवेदनशील थाना प्रभारी पर क्या कार्रवाई करते हैं।

नोट- ख़बर का असर न्यूज इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता हैं

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top