थाना जीआरपी सागर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे को मौके पर ही पकडा
सागर। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर व उप पुलिस अधीक्षक महोदय रेल कटनी के मार्गदर्शन में जीआरपी थाना सागर पुलिस के द्वारा सतत रूप से अपराध व अपराधियों की पकड धकड में सजगतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में रेलवे स्टेशन पथरिया में दिनाँक 21/04/2024 को शाम 06/30 बजे गोडवाना एक्स ट्रेन जब प्लेटफार्म पर आई तो एक बदमाश द्वारा एक यात्री से रेडियम कटर का भय दिखाकर जबरन यात्री का पर्स ले जाने लगा तो यात्री द्वारा शोरगुल करने पर स्टेशन पथरिया ड्यूटी पर तैनात जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ व रक्षा समिति सदस्यों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हिकमतअमली से घेराबंदी कर बामुश्किल भागते हुए लुटेरे को यात्री के पर्स सहित पकडकर मय फरियादी थाना जीआरपी सागर तक लाये आरोपी का जघन्य अपराध को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दिलीप अहिरवार पिता स्व. रामचरण अहिरवार उम्र 37 वर्ष निवासी मढिया बिट्ठलनगर थाना कैन्ट जिला सागर के कब्जे से लूटा गया संपूर्ण मशरूका व वारदात में प्रयुक्त स्टील का रेडियम कटर बरामद किया गया आरोपी से पूछताछ के दौरान पूर्व में भी की गई आपराधिक वारदात को स्वीकार किया जिससे अप.क्र. 77/2024 धारा 379 भादवि के मामले का चोरी गया मशरूका नगदी रूपये आरोपी के कब्जे से जप्त किये गये है। आरोपी की वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपी को दोनों मामलों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सागर पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने पर आरोपी को कन्द्रीय कारागार सागर में दाखिल कराया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में सराहनीय कार्य टीम थाना प्रभारी उप निरी.एच.एल. चौधरी, सउनि व्ही.पी.पासी, प्र.आर. पवन काम्बले, आर सतेन्द्र, चंदन सिंह धाकड, नीरज यादव एवं आरपीएफ स्टाफ की अहम भूमिका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर के द्वारा सम्पूर्ण टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।