सड़क हादसे में मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़े, 2 की मौत 2 घायल

सड़क हादसे में मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़े, 2 की मौत 2 घायल

सागर। देवरी थाना अन्तर्गत नेशनल हाईवे 44 धुलतरा टिकरिया नवनिर्मित शिव धाम के पास दोपहर करीब 1 बजे दो बाइक आपस मे टकरा गई जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई,जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे शिव धाम धुलतरा के पास दोपहर करीब 1 बजे दो बाइक प्लैटिना और पल्सर आमने-सामने तेज रफ्तार के चलते टकरा गई। बजाज प्लैटिना बाइक एमपी 15 MY9521 बुरी तरह चकनाचूर हो गई। जिस पर सवार खंडेराव निवासी नीतेश प्रजापति की घटनास्थल पर मौत हो गई ,वहीं पल्सर बाइक पर सवार बाजार वार्ड निवासी किशोरी पटेल को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया।

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में कपिल शर्मा एवं संदीप बैरागी निवासी देवरी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। इस मामले में देवरी पुलिस थाना में कार्यरत उप निरीक्षक कुजूर ने बताया कि नेशनल हाईवे टिकरिया दोपहर 1:00 बजे हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है मामले की जांच की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top