आत्मनिर्भर बनकर आत्मविश्वास बढता है – डाॅं. अनिल तिवारी

0
2
Oplus_131072

आत्मनिर्भर बनकर आत्मविश्वास बढता है – डाॅं. अनिल तिवारी
सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर एवं सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का शुभआरम्भ हुआ। मुुख्य अतिथि  की आसदी से उदबोधन देते हुए संस्थापक कुलपति डाॅं0 अनिल तिवारी जी ने उपरोक्त व्यक्तव्य दिया। आपने कहा हमें देनन्नदनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए स्वालम्बन और स्वास्थ्य दोंनों का चिन्तन करना चाहिए । शैशव अवस्था से ही हमें अपने कौशल का विकास करना चाहिए इससे हमें जहाॅं आत्मविश्वास आता है वहीं हम अपने जीवनयापनके लिए भी सक्षम हो जाते है। विशिष्ट अतिथि आत्मनिर्भर संयोजक डाॅं प्रतिभा तिवारी जी ने कहा बालिका घरों को संस्कारित करती है। मेरा विश्वास है आप सभी स्वालम्बी बन कर सशक्त स्त्री सशक्त भारत का निर्माण करने में सहायक होगी। सहसचिव श्री आकाश मिश्रा जी ने कहा कि विद्यालय में कौशल विकास का प्रशिक्षण निश्चय ही बालिकाओं और दीदी जन को लाभ देगा। सशक्त भारत के लिए ऐसे प्रशिक्षण प्रत्येक विद्यालय में होने चाहिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्य श्री मनीष खरे जी ने डाॅं0 अनिल तिवारी डाॅं0 प्रतिभा तिवारी श्री मति ज्योति गौतम के प्रयास की सराहना की ।

मंच संचालन श्रीमति अंजू देवालिया दीदी जी द्वारा किया गया । विद्यालय के सभी दीदी आचार्य की सहभागीता से उदघाटन कार्य क्रम सम्पन्न हुआ। कल्याण भेज के साथ सौहर्द पूर्ण वातातरण में संगोष्टी का समापन किया गया।