आदर्श आचरण संहिता के एक माह में 117 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त
लोकसभा निर्वाचन 2019 में 85.12 करोड़ की जब्ती की गई थी
भोपाल: 16 अप्रैल, 2024- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 15 अप्रैल तक 18 करोड़ 30 लाख 13 हजार 224 रूपये नगद राशि सहित 117 करोड़ 97 लाख 15 हजार 39 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं। गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में आचरण संहिता के दौरान 85 करोड़ 12 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी थीं। लोकसभा निर्वाचन-2024 की आचरण संहिता अवधि में मात्र एक माह में ही गत लोकसभा निर्वाचन की तुलना में लगभग 32 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री की जब्ती की जा चुकी हैं।
गत 15 अप्रैल, 2024 तक जब्त सामग्री में 18 लाख 63 हजार 145 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 28 करोड़ 38 लाख 11 हजार 595 रूपये है। इसी तरह 20 करोड़ 62 लाख 24 हजार 820 रूपये मूल्य के 15 हजार 467 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 9 करोड़ 95 लाख 56 हजार 602 रूपये मूल्य की 468 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं। साथ ही 40 करोड़ 71 लाख 8 हजार 798 रूपये मूल्य की अन्य सामग्री भी जब्त की गई हैं।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 09 : पीएम मोदी ने धार से दी ‘पीएम मित्र पार्क’ की सौगात, बोले- “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है”
- 17 / 09 : खजुराहो के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात ?
- 16 / 09 : नगर निगम क्षेत्र में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दीनदयाल चौराहा से होगा
- 16 / 09 : सागर कलेक्टर संदीप जी.आर. की कार्रवाई : ढिलाई बरतने वाले अफसरों पर गिरी गाज, ऑपरेटर बर्खास्त
- 16 / 09 : नगर निगम के भ्रष्टाचार और पार्षदों की अनदेखी के खिलाफ कांग्रेस का जंगी धरना – प्रदर्शन
MP News: एक माह में 117 करोड़ से अधिक की सामग्रियां जब्त लोकसभा निर्वाचन 2019 में 85.12 करोड़ था आंकड़ा

KhabarKaAsar.com
Some Other News