पशु विचरण मुक्त क्षेत्र में डेयरी का संचालन करते पाये जाने पर संबंधित पशु मालिक पर की जाए सख्त कार्रवाई- निगमायुक्त

निगम आयुक्त ने डेयरी विस्थापन परियोजना, ट्रांसपोर्ट नगर एवं  अमावनी का निरीक्षण किया
 पशु विचरण मुक्त क्षेत्र में डेयरी का संचालन करते पाये जाने पर संबंधित पशु मालिक पर की जाए सख्त कार्रवाई- निगमायुक्त
सागर । निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शनिवार को हफसिली- रतौना स्थित डेयरी विस्थापन परियोजना, ट्रांसपोर्ट नगर एवं अमावनी  का निरीक्षण कर पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। डेयरी विस्थापन परियोजना हफसिली में उन्होंने पशुपालक संघ के अध्यक्ष एवं अन्य पशुपालकों से विस्तार से चर्चा की तथा पशुपालकों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु  आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सागर नगर को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है तथा नगर निगम क्षेत्र में अब किसी भी प्रकार से डेयरी का संचालन नहीं किया जा सकता है इसलिए जिन पशुपालकों द्वारा पूर्व में अपनी डेयरी को शहर से बाहर विस्थापित कर लिया था और अब पुनः अपने पशुओं को वापस लाकर  डेयरी का संचालन किया जा रहा है ऐसे पशुपालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र से पशु बाजार को डेयरी विस्थापन स्थल पर शिफ्ट कर दिया गया है इसलिए पशु बाजार के लिए चिन्हित की गई जगह पर ही पशु बाजार लगे अन्यथा पशुओं को जप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
 निगमायुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास अमावनी में बायोरेमेडीएशन प्रक्रिया से निष्पादित किये जा रहे कचरे से निकलने वाले इनर्ट मटेरियल का लेब टेस्ट कराने और उपयोगी खाद -मिट्टी को रोड डिवाइडर, रोटरी आदि में डालकर सुंदर प्लांटेशन कराने, शेष अनुपयोगी पदार्थों को लेंडफिल कार्यों में उपयोग करने ,कचरे से निकले आरडीएफ मटेरियल को प्लांट भेजकर पूरी तरह निष्पादित कराने तथा अमावनी में वर्षों पुराने लगे कचरे के ढेर को प्रोसेसिंग कर साफ कराने  के साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांसपोर्ट नगर में विस्थापित होने वाले ट्रांसपोर्टर, मैकेनिक सहित सभी लोगों को बेहतर सुविधायें मिलें इस बात को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य कराए जाएं।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top