2 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई
सागर। हरसिद्धी देवी मंदिर प्रांगण के परिसर के बाहर दुकानदारों द्वारा एवं अन्य लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता एवं शासकीय भूमि संकीर्ण कर दी गई थी, जिसे अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविन्द दुबे के निर्देश पर तहसीलदार रहली श्री राजेश पाण्डेय द्वारा दल गठित कर जिसमें राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी एवं अन्य पटवारीगण, कोटवार के साथ मिलकर आज जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। जिसमें कुछ व्यक्तियों के द्वारा स्वयं से अतिक्रमण हटा लिया गया व कुछ व्यक्तियों का अतिक्रमण बल पूर्वक हटाया गया। शासकीय भूमि खसरा नंबर 26,65,55,51 से लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई। भूमि का बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये है। मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली श्री गोविंद दुबे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहली श्री प्रकाश मिश्रा , तहसीलदार श्री राजेश थाना प्रभारी रहली, राजस्व निरीक्षक रहली, पटवारी उपस्थित रहे।