श्री गुलाब बाबा के 11वें वार्षिक महोत्सव पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा-आगे होगे यह आयोजन:पढ़े

11वें महा महोत्सव के दौरान शहर में निकली संत श्री गुलाब बाबा चरण पादुका क़ी भव्य पालिकी शोभायात्रा हुआ जगह जगह स्वागत
सागर–/ संत शिरोमणी श्री गुलाब बाबाजी की चरण पादुक पालिकी शोभायात्रा आज सागर शहर के मुख्य मर्गों निकली,भ्रमण के दौरान माहौल गुलाबमय हो गया, गुलाब बाबा के जयकारों से शहर गूंजा हर जगह केसरिय ध्वज एवं गुलाबी कपड़ो में पुरूष नजर आ रहे थे तकरीबन 2 km लंबी इस यात्रा में भक्त पूर्ण कतारबद्ध,सम्यता-एकता का परिचय देते हुये श्री गुलाब बाबा जी की चरण पादुका पालिकी को अपने कंधे पर विराजमान कर आगे-बढ़ते जा रहे थे शहर के हृदय स्थल गौरमूर्ति पर महिला भक्तों के नृत्य भक्ति ने सभी को लुभा दिया सुबह 10:32 पर गुलाब बाबा मंदिर से आरंभ हुई यह शोभायात्रा शाम 5 बजे मंदिर प्रांगण में दाखिल हुई जहाँ इसे सत्संग भवन में बने श्री गुलाब पीठ पर विराजमान कर आरती हुई,नगर शोभायात्रा में घोड़ा, बग्गी, बैण्ड, ग्रामीण नृत्यकारों एवं महाराष्ट्र के भक्त नृत्यकारों के साथ पालकी के आगे स्वयंसेवी भक्त महिला एवं पुरूष झाडू लगाते हुये, पलिकी को अपने कंडे पर लेकर चलते रहें भक्तों नरसिंहगढ़ (दमोह) के भक्त शोभा यात्रा के के बाद सड़ल पर स्वागत होने के बाद फैकी गई डिस्पोजल को इकट्ठा कर चल रहे थे, मप्र पुलिस के जवानों के साथ मंदिर के स्वयं सेवक यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये थे…
ज्ञात हो कि हर वर्ष की तरह 4 एवं 5 दिसम्बर को श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर का वार्षिक उत्सव रहता है, इस वर्ष 11वें वार्षिक जाराव में भी शागिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुंबई, नाशिक, औरंगाबाद, काटेल. टाकरखेड़ा आदि गुजरात के बड़ोदरा, नंदूवार, उत्तरप्रदेश, छतीसगढ़ सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश से हजारों भक्त शामिल हुये।
चरण पादुका शोभायात्रा के नगर भ्रमण के बाद पुनः मंदिर के मुख्य द्वार पर ट्रस्टी किरण पारासरे (मामाजी) एवं मंदिर अध्यक्ष डॉ.भरत आनंद बाखले, उपाध्यक्ष डॉ. हरीशंकर साह डालचंद पटेल, सचिव श्याम सोनी ने आरती कर पालिका की आगवानी की, तो जवंत पारासरे, डॉ. रजनीश विश्वकर्मा, सुधीर पालया, ने पालिकी को अपने कंधों पर लिया, बाबाजी की छतरी को नीतेश शर्मा, प्रीण जग्गी अब्दागिरी(स्वास्तिक) को राजू गंगवानी, मनोज संगतानी, हरीविशन विश्वकर्मा (नरसिंहगढ़), गुड्डा सोनकेया बटियागद) ने लेकर गुलाब पीठ पर पुनः विश्राम कराया, पश्चात् संध्याकालीन बेला में मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ के यज्ञाचार्य पं. नितिन मोजक गुरूजी, मुंबई से पधारी ट्रस्ट की जोति ताई अलमेडा, जयंत पारासरे के साथ भक्तों ने आरती कर भजन संध्या का शुभारंभ किया जिसमें गुलाब गुंजन आर्केस्ट्रा के गायकों की स्वर लहरियों पर भक्त को अपने में समा लिय,अर्धरात्रि तक चली भजन संध्या में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुई साथ ही श्री गुलाब बाबा जी के साथ के भक्तों का सम्मन भी दुजा गत रात्रि राधे राधे संकीर्तन मण्डली के गायकों ने सभी को राधामय कर दिया..यज्ञ समारोह में नवीन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के जलाधिवास, अन्न धिवास, शयनाधिवास, पंचगव्य-पंचरस अभिषेक पूजन एवं हवन पूजन, अति आकर्षक भावविभोरमय संध्या आरती श्री महाराष्ट्र के भक्तों द्वारा की गई ।
मंदिर व्यवस्थापक सतीश विश्वकर्मा ने बताया के आज इस नगर शोभायात्रा के दौरान नगर के भक्तों. राजनैतिकज्ञो समाज सेवियों ने जगह-जगह आरती कर स्वागत किया। शोभायात्रा में अपनी परम्परानुसार साथ चल एंबुलेंस में डॉ. जीवनलाल साहू अपने पूर्ण स्टाफ सहिरा, अन्य भयरा व्यवस्थायें संभाल रहे थे, तो निलेश शर्मा अपने साथियों के साथ श्री बाबाजी की पालकी के आगे झाडू लगाते हुये बिछाई बिछाकर व्यवस्था संभाल रहे थे, प्रवीण जगी, सुधीर पालया अपने साथियों के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये हुये थे। 6 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन होगा जिसमें हजारों भक्त प्रातः 11:32 से रात्रि 10:32 तक पूर्ण सम्मान, सुरक्षा एवं व्यवस्था के साथ भंडारा ग्रहण करेगें एवं शाम 7:30 पर वृंदावन के श्री विश्की सुनेजा ग्रुप (मधुवन आर्ट गुण) द्वारा विशेष नृत्य के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा इसके बाद रात्रि 11:22 पर भी गुलाब बाबा चरण पदुका पालिकी को गुलाब शक्तिपीठ से गुलाब (संतसंग हाल) से गुलाब बाबा मंदिर अपने कंधो पर लेकर मंदिर के अंदर ले जायेगें, जहाँ आरती, प्रसादी वितरण,आतिशबाजी एवं ढोल पार्टी के साथ नृत्य का आयेजन होगा एवं 11वें वार्षिक उत्सव का समापन हेगा, मंदिर ट्रस्ट की श्रीमति योगिनी बाखले ने नगर के सभी धर्मप्रेमियों से महाप्रसादी(भंडारा) में शामिल होने की प्रार्थना की है।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top