आज के युग की सबसे बड़ी ताकत है,सोशल मीडियाःगोविंद सिंह राजपूत

आज के युग की सबसे बड़ी ताकत है,सोशल मीडियाःगोविंद सिंह राजपूत

सागर। लोकसभा चुनाव के चलते सुरखी विधानसभा क्षेत्र के आईटी, सोशल मीडिया सेल की बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निजी कार्यालय एमआईजी में आयोजित की गई जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों से आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के बूथ स्तर के समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में सबसे बड़ी ताकत सोशल मीडिया है जिसमें माध्यम से आप अपनी बात दिल्ली तक पहुंचा सकते हैं। सोशल मीडिया इतना सशक्त माध्यम है कि हर व्यक्ति तक इसकी पहुंच है। श्री राजपूत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र नया इतिहास रचने को तैयार है, जिसका श्रेय सोशल मीडिया एवं आईटी सेल को जाना चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बैठक में कहा कि हर बूथ पर हमारे आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी तथा प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार किया जाये। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बात जन-जन तक पहुंचाई जाये। सभी कार्यकर्ता एक माह इस तरह मेहनत करें कि सुरखी विधानसभा सबसे अधिक मतों से लोकसभा चुनाव में अपना स्थान बनाये।

बैठक में जिला संयोजक आईटी सेल बालकिशन सोनी ने बैठक में नमो एप्प तथा संगठन एप्प की जानकारी देते हुए कहा कि नमो एप्प तथा संगठन एप्प से जुड़कर हम कार्यकर्ता अपने क्षेत्र तथा अपने नेता की जानकारी दिल्ली तक पहुंचा सकते हैं तथा संगठन की नई-नई जानकारी तथा पार्टी की गाईड लाईन की जानकारी हम तक पहुंचती है, इसलिए सभी लोग अपने मोबाईल में संगठन एप्प तथा नमो एप्प डाउनलोड करें।

इस अवसर पर अनिल पीपरा, ज्वाला खटीक, अंकू चैरसिया, निशांत सेन, प्रदीप राजपूत, हनुमत कुशवाहा, विक्रम राय, कुलदीप ठाकुर, आकाश पांडेय, सोनू पटैल, अभिजीत राजपूत, रामराज ठाकुर, राकेश चूरामन, यशपाल सिंह ठाकुर, देशराज यादव, दीपेंद्र राजपूत, अभिषेक चैरसिया, सनिल सिंह, अनिकेत पटैल, सोहिल खान, अमन गौतम, अनिल यादव, धमेंद्र आदिवासी, सोनू अमोदा, महेंद्र लोधी, निरंजन राजपूत, अतुल भार्गव,सोहिल खान, अमन गौतम, अंकित चैबे, सत्यम गौतम, राजेंद्र घोषी, डब्बू लोधी सहित समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top