स्टोन क्रेशर ओनर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय जनरल बॉडी की मीटिंग संपन्न
सागर। 13 मार्च को होटल सयाजी भोपाल में स्टोन क्रेशर ओनर एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय जनरल बॉडी की मीटिंग संपन्न हुई मीटिंग में मुख्य रूप से सिया द्वारा डीया कि E C के अप्रेजल में हो रही देरी को समाप्त कर कर सिया द्वारा E C के शीघ्र अपराइजल हेतु पर्यावरण मंत्री एवं प्रमुख सचिव पर्यावरण से अनुरोध करेंगे। कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी एवं खनिज विभाग द्वारा अतिरिक्त 15% की रॉयल्टी की समस्या के समाधान हेतु प्रमुख सचिव खनिज एवं संचालक खनिज को ज्ञापन सोपा जाएगा। अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह चावला ने अपने उद्बोधन में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव।का उद्योग के हित में त्वरित कार्रवाई के लिए आभार प्रकट किया और इसके बाद भी मध्य प्रदेश की सिया द्वारा की जा रही देरी पर रोष प्रकट किया। सहयोग के लिए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ला एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गी का आभार प्रकट किया। प्रमुख रूप से अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह चावला, महासचिव आलोक गोस्वामी , केशव पचौरी, अतुल दुबे, पवन सराओगी, हरितपाल सिंह होरा, अभिषेक अग्रवाल एवं प्रत्येक जिले से भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।