पेट्रोल पंप पर लूट, पेट्रोल भराने के लिए खोली डिक्की, बदमाश नोटों से भरा बैग लूट कर ले गए

पेट्रोल पंप पर लूट, पेट्रोल भराने के लिए खोली डिक्की, बदमाश नोटों से भरा बैग लूट कर ले गए

इंदौर मेें पुलिस लाख सख्ती के दावे करे, लेकिन बदमाशों के हौसले बुलंद है। छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आए ग्राहक की डिक्की से पांच लाख रुपये उड़ा लिए। दोनो लुटेरे बाइक पर आए थे। उन्होंने पलक झपकते ही डिक्की से बैग निकाल लिया और भाग गए। घटना बुधवार रात की बताई जा रह है। पुलिस के अनुसा लिंबोदी क्षेत्र के सुनील शर्मा घर से अपने दोपहिया वाहन से निकले थे। वेे एक प्राॅपर्टी कारोबारी को रुपये देने के लिए बैैग मेें पांच लाख रुपये लेकर गए थे।

छोटी ग्वालटोली में उन्होंने पेट्रोल भराने के लिए स्कूटर की डिक्की खोली। पेट्रोल भरने के बाद वे मोबाइल पर बात करने लगे और डिक्की को लाॅक नहीं कर पाए। पंप पर खड़े दो बदमाशों ने सुनील पर नजरे गढ़ा रखी थी। जैसे ही वे डिक्की लाॅक करने के लिए आगे बढ़े। बदमाश आगे बढ़े और डिक्की से बैग उठा लिया। उन्होंने बदमाशों से बैग छिनने की कोशिश की, लेकिन बैग लेकर बाइक पर बैठे बदमाश ने जोर से उन्हे झटक दिया और धक्का देकर गिरा दिया। वे संभल पाते, उससे पहले बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही हैै।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top