पूर्व मंत्री, विधायक गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा में प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना
सागर। पूर्व मंत्री एवं रहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर मध्यप्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों को एक साथ 17,000 करोड़ रू. से अधिक की विकास परियोजनाओं एवं साइबर तहसील की सौगात दी। ये परियोजनाएं मध्यप्रदेश के लोगों का जीवन आसान बनाएंगी और निवेश एवं नौकरियों के नये अवसर मिलेंगे।
उन्हांने कहा कि रहली मेरी विधानसभा क्षेत्र में 2326 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा आज के आयोजन में किया गया। गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जनसमुदाय ने गरिमामय कार्यक्रम से जुड़कर प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना।