नमकीन बनाने में प्रयोग होने वाली कच्ची खाद्य सामग्रियों के लिए गए नमूने
सागर। खाद्य प्रशासन द्वारा जारी मिलावट के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के आदेश उपरांत जिले में मिलावट के विरुद्ध खाद्य विभाग की कार्यवाहियां लगातार जारी है। इसी तारतंभ में आज भगवानगंज स्थित गुजराती नमकीन हाउस का निरीक्षण किया गया। नमकीन बनाने में उपयोग होने वाले मिर्ची,हल्दी,नमक एवं तेल के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। सुभाष नगर स्थित पंजवानी स्वीट्स के कारखाने का निरीक्षण किया गया। साफ सफाई के निर्देश दिए गए और मौके पर नमकीन बनाने में उपयोग होने वाले बेसन, डिहाइड्रेट पोटैटो,फ्लेक्स पाउडर के नमुने जांच हेतु संग्रहित किए गए और निरीक्षण के द्वारा पाई गई कमियो के लिए सुधार सूचना नोटिस जारी किया गया।