विवाद के दौरान,बेटे को बचाने पहुंची मां की हुई थी मौत,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
सागर। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुना बीजागौर में हुए विवाद में बीचबचाव कर बेटे को बचाने पहुंची मां की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने विवाद के दौरान महिला को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया। इससे सिर में आई गंभीर चोटों के कारण महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी दिनेश कुर्मी निवासी सुना बीजागौर ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि रात करीब 8.30 बजे गांव के मंदिर पर रामायण पाठ चल रहा था। मैं पाठ करके बाहर आकर बैठा था, तभी गांव के सरमन कुर्मी और रज्जू उर्फ राजेंद्र कुर्मी आए। रज्जू उर्फ राजेंद्र हाथ में बल्लम लिए था। वह गालीगलौज करते हुए बोला कि रोज-रोज यहां हल्ला करते हो, हम सो नहीं पाते हैं। मैंने उन्हें कहा कि यहां हल्ला नहीं हो रहा, रामायण का पाठ हो रहा है। गाली मत दो। इसी बात पर से दोनों ने झूमाझटकी शुरू कर दी। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मां जानकी बाई उर्फ जनकरानी पति अन्नीलाल कुर्मी उम्र 57 साल बीचबचाव करने आई। इसी दौरान सरमन ने मां को धक्का दिया तो वह जमीन पर गिर गईं। इससे वह बेहोश हो गई।
घटना के बाद दोनों मौके से भाग गए। गांव वालों की मदद से मां को तत्काल निजी वाहन से देवरी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद मां को मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट समेत मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।
सिर में चोट लगने से हुई थी मौत
मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत के संबंध में निश्चित अभिमत नहीं दिया गया। लेकिन मृतका के सिर में चोट लगी थी। जिससे महिला की मौत सिर में चोट लगने के कारण होना सामने आया। मामले में पुलिस ने मर्ग जांच करते हुए घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी रज्जू उर्फ राजेंद्र कुर्मी और सरमन कुर्मी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा वारदात सामने आते ही देवरी थाना पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। पुलिस ने हत्या के आरोपी रज्जू उर्फ राजेन्द्र कुर्मी और सरमन कुर्मी दोनों निवासी ग्राम सुना बीजागौर को गिरफ्तार कर लिया है। देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि साउंड बजाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। बीचबचाव करने आई महिला की मौत हुई थी। मामले में मर्ग जांच करते हुए हत्या की धारा बढ़ाई गई। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है।