होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जनता से हुआ सीधा संवाद सागर पुलिस ने आयोजित की जनचौपाल

जनता से हुआ सीधा संवाद सागर पुलिस ने आयोजित की जनचौपाल मप्र(सागर)–/अपराधों के घटित होने के पूर्व अपराध रोकने की मंशा से ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

जनता से हुआ सीधा संवाद सागर पुलिस ने आयोजित की जनचौपाल
मप्र(सागर)–/अपराधों के घटित होने के पूर्व अपराध रोकने की मंशा से जन सामान्य और पुलिस के बीच आपसी सहयोग और विश्वास बढ़ाने के लिए जनचौपाल का आयोजन कर जन जाग्रति का एक अभियान सादगी के साथ शुरू किया गया है जिसकी शुरुआत उपनगरीय थाना क्षेत्र मकरोनिया के दीनदयाल नगर कॉलोनी गणेश पार्क से किया गया है, ज़िले की पहली इस जनचौपाल में उपस्थित स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को लेकर SP अमित सांघीऔर ASP राजेश व्यास स्वयं अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद थे जिसमें जनता ने अपनी बात खुलकर कहीं साथ ही महिलाओं बुजुर्ग युवाजनों ने सुझाव और समस्याओं को जनचौपाल में रखा जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक अम्रता सिंह थाना प्रभारी उपमा सिंह व बीट व प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मौके पर निर्देशित किया इस अवसर पर शिक्षा महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष राजेश दुबे नगर सुरक्षा समिति सदस्य अरविंद मिश्रा,सी.पी. शुक्ला आयूष मिश्रा,कमलेश ठाकुर प्रशान्त चौबे, रामसिंह चौहान,अमोल सिंह राजपूत, पत्रकार पवन शर्मा सुधीर राजेंद्र सिंह अनिल वर्मा प्रेस फोटोग्राफर,जीतू श्रीवास आर.डी. शर्मा पूजा पांडे सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की मंशा से आयोजित इस जनचौपाल से क्षेत्र के लोगों का हौसला बढ़ा तो वही सुरक्षा की भवना भी कही न कही लोगों में आई हैं…

ख़बर का असर.कॉम