होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

उपनगरीय क्षेत्र में पुलिस की होगी कल जनचौपाल वरिष्ट अधिकारीयों और जनता का होगा सीधा संवाद

पुलिस और जन सामान्य के बीच आपसी संवाद और सहयोग की दिशा में एक प्रयास पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी के र्निदेशन ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

पुलिस और जन सामान्य के बीच आपसी संवाद और सहयोग की दिशा में एक प्रयास
पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी के र्निदेशन में 22/11/19 से थाना मकरोनिया क्षेत्र में स्थित गणेश पार्क दीनदयाल नगर में शामिल शाम 6:30 बजे जन चौपाल से किया जा रहा है, टीआई उपमा सिंह थाना प्रभारी मकरोनिया द्वारा बताया गया है कि हमारे पुलिस अधीक्षक महोदय का प्रयास है कि पुलिस और जन सामान्य के बीच आपसी संपर्क और संवाद निरंतर रहे आपस में संवाद के चलते असामाजिक अपराधिक और संदिग्ध प्रबृति के लोगों को चिन्हित कर संभावित घटनाओं को समय रहते रोकने की कोशिश की जा सकें, इस दृष्टि से जन चौपाल जन जाग्रति और जन चेतना का सवब बन सकें।
पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी मकरोनिया सहित स्थानीय नागरिक इस जन चौपाल में उपस्थित होंगे,
इस आयोजन में स्थानीय शांति समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे जिसमे अरविंद मिश्रा सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे
पुलिस और शांति समिति की जनता से अपील हैं की जनता अधिक से अधिक इस आयोजन में आये और अपने सुझाव रखें

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212