भाजपा ने ग्रामीण प्रतिभावान युवाओं को मंच देने के लिए खेल मैदानों का निर्माण किया- यश अग्रवाल
सागर। भाजपा युवा मोर्चा शाहगढ़ मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मैच के दौरान उन्होंने पुरस्कारों का भी वितरण करते हुए टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने मैच के पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से युवा अपनी और आपने देश की पहचान विश्व पटल पर स्थापित कर सकता है। क्रिकेट भी काफी लोकप्रिय खेल है, जिसमें कई छोटे छोटे शहरों के युवा आज रणजी ट्रॉफी खेल कर अंतर राष्ट्रीय मैच में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। वहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था l। उन्होंने भी ग्रामीण अंचलों के खेल मैदानों में अपनी कला को निखारा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ग्रामीण अंचलों से आने वाले प्रतिभावान युवाओं को मंच देने के लिए गांव गांव खेल मैदानों का निर्माण किया है। श्री अग्रवाल ने आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, राहुल वैध, नितिन साहू , वैभव कर्ण एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।