विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न/सागर सांसद ने इन विषयों पर की चर्चा

विकास और निगरानी विषय पर सांसद राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की प्रथम बैठक संपन्न
मप्र(सागर)–/आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष दोपहर 2:00 बजे जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की प्रथम बैठक सागर सांसद एवं पदेन दिशा समिति अध्यक्ष राजबहादुर सिंह एवं दिशा समिति पदेन सचिव- कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में आयोजित हुई।

बैठक में समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित हुए भारत सरकार के कार्यक्रमों की निगरानी हेतु दिशा समितियां राज्य एवं जिला स्तर पर केंद्र प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी का महत्वपूर्ण साधन है,यह समितियां विभिन्न मंत्रालयों द्वारा अभिसरण के माध्यम से त्वरित विकास के समान लक्ष्य हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की निगरानी करती है, यह सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो देश के हर गांव के विकास कार्यक्रमों की प्रभावी ढंग से निगरानी करने और नीति नियोजन स्तर पर उपयुक्त सुधार के लिए फ़ीडबैक प्रदान करने में मदद करती है, इन कार्यक्रमों/ योजनाओं का कुशल पारदर्शी तरीके से निष्पादन एवं योजनाओं का लाभ निर्बाध व समय बद्ध तरीके से गरीबों तक पहुंचाने में संसद सदस्यों व राज्य सरकार के निर्वाचित प्रतिनिधियों की निगरानी की अहम भूमिका होती है,दिशा समितियों की बैठकें नियमित रूप से दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी, मुद्दों पर गहराई से चर्चा हो और तत्काल अनुवर्ती कार्रवाई की जाए ऐसा भारत सरकार का मन्तव्य है।
बैठक में एजेंटा अनुसार प्रधानमंत्री सड़क, पीडब्ल्यूडी, आरडीसी एवं एनएच, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई
बैठक में उपस्थित समस्त विभाग प्रमुखों से क्रियान्वित योजनाओं को सही दिशा प्रदान कराने का आह्वान सांसद राजबहादुर सिंह एवं कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने किया।।

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top