गृहमंत्री बाला बच्चन 16 नवम्बर को सागर में पुलिस और जेल अधिकारियों की लेगे बैठक
सागर–/प्रदेश के गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री श्री बाला बच्चन 16 नवम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम सागर में पुलिस और जेल अधिकारियों की बैठक लेगे। अधिकृत जानकारी के अनुसार मंत्री श्री बच्चन 15 नवम्बर को शाम 5 बजे जबलपुर से प्रस्थानकर रात्रि 8 बजे सागर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी सागर के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों से सौजन्य भेंट करेंगे। सुबह 11 बजे कंट्रोल रूम, सागर में जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा बैठक लेगे। गृह मंत्री दोपहर 2 बजे सागर संभाग के जेल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगे।
मंत्री श्री बच्चन दोपहर 3 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांय 5 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे भोपाल पहुंचेंगे।