पैथोलॉजी के अपशिष्ट को खुले में फेकनें पर पैथोलॉजी को किया सील बंद
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश पर संपूर्ण पैथोलॉजी को सील किया गया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा आज संपूर्ण पैथोलॉजी (डा. सोनल व्यास) का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पैथोलॉजी जैव चिकित्सा अपशिष्ट का संधारण पैथोलॉजी द्वारा नियमानुसार नहीं पाया गया। यह अपशिष्ट पैथोलॉजी के सामने सड़क पर एक किनारे फेंका गया था। जो कि नियमों के विरुद्ध है। अतः पैथोलाजी को सील बंद किया गया है।
सागर में पैथलॉजी लैब सील,अनियमितताओं पर DM ने कराई कार्यवाई
Published on


