Sagar: लूट कर भागे चार बदमाशों को सागर पुलिस ने सामान रुपये समेत पकड़ा

थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा लूट कर भागे अज्ञात चार लडके स्कूटी बाईक सहित मय मोबाईल फोन के त्वरित कार्यवाही की जाकर किया गिरफ्तार

 सागर। दिनाँक 13.01.2024 को बीरेन्द्र पिता इन्द्रपाल सिंह परिहार, उम्र-20 साल, नि0 ग्राम- अंतर विदिया, पोस्ट-महेबा, जिला-पन्ना ने मोतीनगर थाना में आवेदन पत्र देकर बताया कि दिनाँक 05.01.2024 को रात्रि 08.10 बजे मैं मोतीनगर चैराहा के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने से और मोतीनगर कलारी के पास से गुजर रहा था। तभी अज्ञात चार लडके स्कूटी बाईक से थे। जिन्होने रीयल कंपनी का 07-आई मोबाईल कीमती करीबन 10,000 रूपये का छीन कर भाग गये थे। जो आवेदन पत्र के मजमून पर से प्रथम दृष्टया धारा 392,34 ताहि का पाये जाने से थाना पर अपराध क्र 45/2024 धारा 392,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस के अनुसार- विवेचना में लूट के आरोपी व लूटे गये मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु तलास पतारसी की जाकर फरियादी के बताये गये हुलिया तथा मुखबिर की सूचना, सीसीटीव्ही फुटेज और साईबर विजिलेंस की मदद के आधार पर आरोपियान 01. राज पिता राजू कोरी, उम्र-21 साल, नि0 बसंत डिस्क वालांे के पास, संतकबीर वार्ड, थाना-मोतीनगर, जिला-सागर(म.प्र.) 02. आदित्य उर्फ सोम पिता राजेश वाल्मिकी, उम्र-22 साल, नि0 मुन्ना होटल के सामने राजीव नगर वार्ड, थाना-मोतीनगर, जिला-सागर(म.प्र.) 03. गौरव पिता खेमचंद्र कोरी, उम्र-20 साल, नि0 बी.एस. जैन बंगला के सामने, राजीव नगर वार्ड, थाना-मोतीनगर, जिला-सागर(म.प्र.) 04. लकी पिता अरूण वाल्मिकी, उम्र-19 साल, नि0 बरिया मोहल्ले के पीछे संतकबीर वार्ड, थाना-मोतीनगर, जिला-सागर(म.प्र.) को पुलिस अभिरक्षा में घटना के संबध मे पूछताछ की गई जिन्होने घटना करना स्वीकार किया। जिसमें आरोपी गण के द्वारा बताये गये मेमोरेण्डम के आधार पर थाना मोतीनगर और शहर के अन्य स्थानों पर लूटे गये मशरूका 04 मोबाईल फोन कीमती 1,40,000 रूपये , घटना में प्रयुक्त एक हीरो कंपनी की ब्लू/व्हाईट/ब्लैक रंग की मेस्ट्रो माॅडल की स्कूटी मोपेड कीमती 85000 रूपये और एक टीव्हीएस कंपनी की सफेद रंग की एक्सेस माॅडल की स्कूटी मोपेड कीमती 1,20,000 रूपये की जप्ती की गई है। जो आरोपी गण को दिनाँक-14.01.2024 को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक संधीर चैधरी थाना प्रभारी मोतीनगर, 02. उनि शशिकांत गुर्जर, 03. कावा.प्रआर नदीम शेख, 04. कावा.प्रआर जानकी रमण मिश्रा, 05. आर पवन सिंह, 06. आर. दीपक कुमार, 07. चालक आर. मुकेश कुमार 08. कावा.प्रआर अमर तिवारी साईबर सेल शाखा सागर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top