दोनों ओर से 4 राउंड चली गोलियां/₹30 हजार का ईनामी कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा गया-सागर पुलिस

0
1255
दोनों ओर से 4 राउंड फायर हुए/कुख्यात बदमाश ब्रजेश सरखेड़ा उर्फ ब्रजेश सिंह मुठभेड़ में पकड़ा गया..
मप्र(सागर)–/लंबे समय से सागर पुलिस को थी कुख्यात बदमाश की तलाश, टीमें थी अलग से इसके लिए तैनात, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ले रखी थी इस ऑपरेशन की अपने हाथों में कमांड….
जिसको आज तड़के 5 बजे थाना केसली के मुहली के जंगल में मुठभेड़ में पकड़ा गया पहले बदमाश बृजेश सरखेड़ा ने 12 बोर के कट्टे से 2 राउंड किये फायर जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी दो राउंड गोलियां चलाई..इसी बीच SDOP पटेल और केसली टीआई जगेत और थाना प्रभारी गौरझामर,महराजपुर थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव एवं टीम ने अपराधी बृजेश को घेर लिया..और धरदबोचा इस कुख्यात अपराधी के ऊपर 30 हाजर रुपये का इनाम था और कई सघन्य अपराधों की लंबी फेहरिस्त इसके नाम हैं..
ऑपरेशन में लीड रोल पुलिस अधीक्षक अमित सांघी अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह SDOP रहली अजीत पटेल, Ti जगेत, SI चंद्रजीत यादव,Ti आसाराम सहित विशेष टीम का मुख्य योगदान रहा
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क की खास खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here