पुलिस ने शराब और 2 कारो को किया जप्त
दतिया। बसई थाना पुलिस ने रविवार रात सवा 11 बजे बबीना की तरफ से दो कारों में रखकर लाई जा रही 18 पेटी अंग्रेजी शराब (बीयर) जब्त की। शराब निवाड़ी जिले के ओरछा तरफ से बबीना के रास्ते बसई में खपाने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की पेटियां और दोनों कारों को जब्त करते हुए ड्राइवरों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जब्त शराब और कारों की कीमत साढ़े 10 लाख रुपए बताई है।
जानकारी के अनुसार बसई थाना प्रभारी रामसेवक शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने 31 दिसंबर को साल का आखिरी दिन होने पर शराबियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर बसई पुलिस ने फोर्स के साथ बसई रट्ठा गेट चौकी के पास चैकिंग लगाई। रात सवा 11 बजे एक डस्टर कार क्रमांक यूपी 13 एएम 7343 आती दिखाई दी। जिसे रोककर चेक किया गया। कार के अंदर अंग्रेजी शराब बीयर की आठ पेटी रखीं मिलीं। 96 बोतलों में कुल 62.4 लीटर बियर शराब भरी हुई पाई गई। नाम व पता पूछने पर ड्राइवर की पहचान रिंकू पुत्र अजब सिंह लोधी निवासी ग्राम गरेंठा के रूप में हुई। जबकि उसका एक और साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
इसी कार के पीछे दूसरी कार स्विफ्ट डिजायर जेएच 05 एस 9000 को रोककर चेक किया तो उसमें बीच वाली सीट व डिग्गी में 10 पेटी वियर की केन रखी पाई गईं। पेटियों में कुल 240 वियर केन पाई गईं। वाहन चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनिल पुत्र हरबान लोधी निवासी गरेंठा का होना बताया। दोनों कार चालक निवाड़ी जिले के ओरछा से बबीना के रास्ते देर रात कार में शराब की पेटियां रखकर बसई में खपाने आए थे। पुलिस ने दोनों ड्राइवरों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के बाद जब्त की शराब और दो कार।