होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

दो कारों की भीषण भिड़ंत 6 लोगों की दर्दनाक मौत और 6 के घायल होने की खबर

दो कारों की टक्कर के बाद 6 लोगों की दर्दनाक मौत और 6 के घायल होने की खबर इंदौर–/शहर के तेजाजी नगर ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

दो कारों की टक्कर के बाद 6 लोगों की दर्दनाक मौत और 6 के घायल होने की खबर

इंदौर–/शहर के तेजाजी नगर थाना इलाके में रालामंडल के पास दो कारों की टक्कर के बाद 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 6 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे जाने वालों में सेना के एक अधिकारी और एक 4 वर्ष का बच्चा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज हुई थी दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। अभी मृतकों और घायलों को नाम सामने नहीं आए हैं।
यह बात सामने आ रही है कि दोनों ही कारें बहुत तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान आमने-सामने टकरा गई। वहां से गुजर रहे लोगों को इस टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी और फिर वे उस ओर लोगों को कार से बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। इन्हीं लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद तेजाजी नगर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

ख़बर का असर इंदौर न्यूज नेटवर्क

RNVLive

Total Visitors

6190584