Sagar: आबकारी विभाग ने कसी अवैध शराब पर नकेल, आज 5 जगह मारे छापे
सागर। अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे आबकारी विभाग के विशेष अभियान के तहत् आज दिनांक 29.12.2023 को कलेक्टर सागर दीपक आर्य के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त सागर दीपक अवस्थी के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर सागर शहर में सदर एवं मकरोनिया क्षेत्रांतर्गत विविध स्थलों पर सामूहिक दबिश दी गई। दबिश दौरान 05 स्थानों से कुल 50 पाव लाल बादशाह व्हिस्की,47 पाव सागर गोल्ड व्हिस्की,21 पाव पावर व्हिस्की एवं 73 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्व किये गये. कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक रोशनी उरेती, सियाराम चौधरी , शैलेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षक एस पी साकेत, आरक्षक रूपकिशोर मिश्रा ,विजया खरे , प्रदीप दुबे, कमल, महेंद्र,आरती, दीपक, अकरम खान सम्मिलित रहे।