राजा भोज इन्टरनेशनल एयरपोर्ट से 3,00,000/-रु. कीमत की लाईट चोरी की घटना का गांधीनगर पुलिस ने महज 24 घंटे के अन्दर किया पर्दाफाश, 03 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार:-
भोपाल–/घटना दिनांक 27/10/19 को फरियादी पवन कुमार जुत्सी सहा. महा प्रबंधक विद्युत अवं कार्य प्रभारी सुरक्षा राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 26-27/10/19 को एयरपोर्ट एरिया लाऊखेडी तरफ से कुछ अज्ञात चोर अन्दर घुस कर एयरपोर्ट के रनवे के प्रारंभ में लगी केट लाईट एवं फिटिंग का सामान व पाईप वगौरा कुल कींमती तीन लाख रुपये का चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तर शैलेन्द्र सिहं चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 4 दिनेश कौशल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने आरोपियो की तलाश पतारसी की गई।
उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 28/10/19 को सामान्य प्रक्रिया के तहत दौराने तलाश एयरपोर्ट रोड बस स्टाफ पर एक व्यक्ति जो दो बोरियो में कबाड का सामान ले जाते हुये दिखा, जिसे रोक कर पूछताछ की व उसके पास रखे सामान की तलासी ली गई जो एयरपोर्ट से चोरी गये सामान से मिलान खाने पर उस व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ कर उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम फरीद(परिवर्तित नाम) उम्र 16 बताया एवं बताया कि मै अपने दोस्त फईम(परिवर्तित नाम) और सादिक(परिवर्तित नाम) के साथ कबाडे का धंधा करता हूँ। दिनांक 26/10/19 को दिन में करीब 2-3 बजे अपने दो दोस्त के साथ एयरपोर्ट बाऊड्री के अन्दर घुस कर 10 लाईटें चोरी की तथा दूसरे दिन पुनः उसी रास्ते से अन्दर जाकर 14 लाईटे व 9 पाईप तथा फिटिगं का अन्य सामान चोरी कर लाये थे। उक्त तीनो आरोपियो को वैधानिक कार्यवाही करते गिरफ्तार कर एयरपोर्ट से चोरी गया मसरूका 24 घंटे के अन्दर बरामद किया गया। उक्त बारदात संबेदनसील एरिये में घटित घटना थी जिस पर गंभीरता से त्वरित कार्यवाही कर आरोपियो को तत्काल पकडा गया।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी उनि. तरुण सिहं भाटी, पउनि विवेक शर्मा सउनि. मो. लईक खाँन, सउनि सलीम खाँन प्र.आर. नंदकिशोर शर्मा, आर, राजेश शरावत आर. नीलेन्द्र सिहं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
हमें भेजे ख़बर 9302303212 पर