पुलिस ने 07 पेटी कुल 63 लीटर देसी लाल मशाला शराब कीमती 28 हजार रुपये की पकड़ी
सागर(बहरोल)–/बहरोल पुलिस ने पकड़ी 7 पेटी अवैध देशी मसाला परिवहन होते जप्त..मौके से 2 आरोपी मोटरसाइकिल सहित पकड़ाए
थाना प्रभारी बहरोल संजय ऋषीश्वर को मुखविर सूचना मिली कि 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब ले जा रहे है जो ग्राम मड़ैया गोड़ के पास मो.सा. क्र MP 15 MD 4021 पर शराब ले जाते राजकुमार पिता विष्णु लोधी 43 साल निवासी ग्राम पड़वार व देवेंद्र पिता चतुर सिंह लोधी 40 साल निवासी ग्राम ऊमरा थाना गढ़ाकोटा को धेराबन्दी कर पकड़ा उनसे 07 पेटी 350 पाव लाल मशाला देसी शराब कुल 63 लीटर कीमती करीब 28 हजार रुपये की जप्त की अपराध क्र 121/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया शराब पकड़ने में आरक्षक मोहित राजावत ,सतीश राज, लखन तंतवाय का विशेष योगदान रहा ।
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क-सागर ग्रामीण