दुकानों में काला कपड़ा लगाकर मांस ,मछली और अंडे का विक्रय शुरू

काला कपड़ा लगाकर मांस ,मछली और अंडे का विक्रय शुरू
सागर। देवरी कला। मांस ,मछली ,अंडा का खुले में विक्रय पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद देवरी नगर पालिका क्षेत्र में भी लगातार नगर पालिका द्वारा निगरानी की जा रही है नगर पालिका सीएमओ संजय गीते है के निर्देश पर खुले में मांस मछली और दुकानदारों को लाइसेंस प्रक्रिया हेतु 35 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। मंगलवार को नगर पालिका की टीम ने मांस मछली अंडा का विक्रय करने वाले दुकानदारों का निरीक्षण किया एवं दुकानों पर काला कपड़ा लगाकर विक्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराई।
सभी दुकानदारों को निर्देश दिए की शासन के निर्देश अनुसार मांस ,मछली काले कपड़े से ढककर विक्रय करें।
इस कार्रवाई में उपयंत्री मोहिनी साहू ,कृष्णा पांडे, सौरभ तिवारी, कामरान खान, साहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top