होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में छाए कोहरे की वजह से टकराए वाहन 

सागर में छाए कोहरे की वजह से टकराए वाहन  सागर। मंगलवार सुबह से घना कोहरा रहा। कोहरे के कारण हाईवे पर करीब ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर में छाए कोहरे की वजह से टकराए वाहन 

सागर। मंगलवार सुबह से घना कोहरा रहा। कोहरे के कारण हाईवे पर करीब 40 मीटर तक की ही विजिबिलिटी रही। हाईवे पर वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। लाइट जलाकर वाहन सड़क पर आवाजाही करते नजर आए। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के असर से शाम ढलते ही वातावरण में ठिठुरन बढ़ रही है। मंगलवार को दिनभर मौमस में ठंडक रही और धुंध छाई रही। गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। सुबह करीब 10.30 बजे से कोहरा छंटने का सिलसिला शुरू हुआ। दोपहर में कोहरा साफ हुआ। सूरज निकलने के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिली।

RNVLive

इसी बीच सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर चितौरा टोल नाके के पास दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। सागर में मंगलवार सुबह से अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर को एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से ऊपर के स्तर पर शुष्क और ठंडी पश्चिमी हवाएं आएंगी। लेकिन निचले स्तर पर नमी के साथ पूर्वी हवाएं चलेंगी। 30 दिसंबर से बादल छाने का अनुमान है। वहीं नए साल में कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

Total Visitors

6189348