नाबालिग से बलात्कार और हत्या के केस में आरोपी की पहचान फिंगरप्रिंट से स्थापित करते हुए अपराध सिद्ध कर उम्र कैद की सजा दिलाने पर किया गया सम्मान,निरीक्षक विजय भूमरकर को मिला पूरे देश में द्वितीय स्थान एनसीआरबी दिल्ली में हुए सम्मानित
मप्र(सागर) फिंगरप्रिंट इकाई में तैनात निरीक्षक विजय भूमरकर का चयन 2018 में नाबालिग से बलात्कार और हत्या के केस में आरोपी की पहचान फिंगरप्रिंट से स्थापित करते हुए अपराध सिद्ध कर उम्र कैद की सजा दिलाने पर किया गया था एनसीआर बी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निरीक्षक विजय को उक्त केस में आरोपी की पहचान करने तथा उम्र कैद की सजा दिलवाने में फिंगरप्रिंट के माध्यम से भूमिका निभाने हेतु पुरस्कृत किया गया पूरे देश में केस स्टडी के आधार पर विजय भूमरकर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा उनके कार्य की प्रसंशा करते हुए बधाई दी गई ।
हमे भेजे ख़बर वाट्सअप(9302303212) पर