आज दिनांक 22.10.19 को केन्द्रीय जेल सागर में जिला आयुष अधिकारी संजय खरे को केन्द्रीय जेल सागर से किए गए पत्राचार अनुसार इस जेल में आज होम्योपैथी एवं आयुर्वेद का संयुक्त कैम्प जेल में बंदियों के उपचार हेतु लगाया गया जिसमें डॉ.रविकुमार मिश्रा (HMO), डॉ. चंद्रवती अहिरवार (HMO), डॉ.विशाल जैन (AMO), डॉ.छाया दुबे (AMO), कंपाउण्डर श्री मनोज राय, नीता अहिरवार, स्वदेश तिवारी की टीम ने उपस्थित होकर लगभग 300 बंदियों एवं परिरुद्ध बंदी महिलाओं
का उपचार कर दवा वितरित की गई। इस कैम्प में जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, जेल चिकित्सक डॉ.के.के.शाक्य एवं जेल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचारों के लिए संपर्क करें वाट्सअप-9302303212