पुलिस स्मृति दिवस पर सागर पुलिस में शहीदों के लिए श्रंद्धाजलि देते हुए आज सुबह बटालियन में अमर शहीदों को नमन किया साथ ही अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया..उसके बाद पुलिस लाइन में ब्लड डोनेड कैम्प का आयोजन किया गया जो सागर पुलिस द्वारा पहली बार इस दिन आयोजित हुआ हैं.. शहीदों को नमन एक शाम का आयोजन पुलिस लाइन सागर में रखा गया..
मप्र(सागर)–/आज दिनांक 21/10/2019 को पुलिस लाइन सागर में निदेशक जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी सागर जी जनार्दन , उप पुलिस महानिरीक्षक सागर दीपक वर्मा , पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी के मार्गदर्शन में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वंम पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी ने रक्तदान किया साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारीयों द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदान शिविर में सभी व्यवस्थाये पुलिस अस्पताल के डॉक्टर नरेंद्र कुमार शक्या एंव रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार द्वारा की गई ब्लड एकत्रित करने हेतु जे पी हॉस्पिटल भोपाल से डॉक्टर एच एल भूरिया एंव जिला अस्पताल सागर से ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर आर के बिदुआ एंव उनकी टीम उपस्थित रही कुल 65 यूनिट ब्लड एकत्रित कर जिला अस्पताल सागर की ब्लड बैंक में जमा किया गया
✍️ गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212