रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल स्वास्थ्य शिविर

रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल स्वास्थ्य शिविर

सागर। आज रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमएचओ सागर की अध्यक्षता में रोटरी क्लब सागर और एसोसिएशन ऑफ़ चेस्ट फिजिशियंस ऑफ़ सागर ( ACPS) के संयुक्त तत्वधान से श्वास संबंधित बीमारियों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में रहली ब्लॉक के सभी सीएचओ, आशा कार्यकर्ता और विशाल जनसमुदाय शामिल हुआ।
स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए सीएमएचओ ने विभिन्न श्वास संबंधित सरकारी कार्यक्रम जैसे टीबी उन्मूलन 2025 के संबंधित जानकारी दी और उसको सफल बनाने के लिए सभी को अपनी सहभागिता बढ़ाने पर ज़ोर दिया।
विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक चेस्ट विभाग बीएमसी डॉ तल्हा साद ने बताया के दो हफ़्ते से अगर अधिक खांसी हो तो ज़रूर अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में खंखार की जाँच करवायें तथा डॉक्टर की परामर्श पर छाती का एक्सरे भी करवायें। इससे बीमारी बढ़ने से पहले ही बीमारी का पता लगाया जा सकेगा। उन्होंने टीबी के उपलब्ध सरकारी इलाज डॉट्स के बारे में बताया जिसमें 6 महीने की दवाई सही तरीक़े से पूरे कोर्स करने पर ज़ोर दिया। डॉ नीना गिड्डयन ने छोटे बच्चों में निमोनिया से बचने के लिये स्तनपान 6 महीने तक अवश्य करने की सलाह दी और साथ ही साथ जब भी बच्चों को स्तनपान करायें तो अपने हाथ साबुन से पहले ज़रूर से धोयें। डॉ मनीष जैन सहप्राध्यापक बीएमसी ने धूम्रपान से बचने की सलाह दी जो के विभिन्न प्रकार की श्वास संबंधित बीमारियों को जन्म देता है . डीटीओ डॉ रोहित पंत ने बताया के अब सक्रीण टी बी (एमडीआर) की जाँच सागर के 13 ब्लॉक में उपलब्ध है जिससे के एमडीआर के मरीज़ों को बेहतर इलाज मिल पाना अब आसान हो गया है। कार्यक्रम में डॉ सत्येन्द्र मिश्रा , बीएमओ डॉ सुयश सिंघाई , रोटरी क्लब प्रेसिडेंट प्रिंस जैन, रोटरी क्लब सेक्रेटरी अर्पित अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में रहली ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए फ़िज़ा ख़ान, पार्श्वी मिश्रा , दीपक उपाध्याय और कमल भिंडे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज शुक्ला ने किया

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top