विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राही वंचित न रहे -निगमायुक्त
यात्रा को परिणाम मूलक बनाने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई
सागर। केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी प्रमुख योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समयबध्य तरीके से पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसका 14 दिसंबर को नगर में प्रवेश हो रहा है और पहला शिविर पद्माकर स्कूल कटरा बाजार में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए पात्र नागरिक जो अभी तक योजनाओं के लाभ से वंचित हैं उन्हें योजना लाभ दिलाने के लिए शिविर में योजनाओं संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त कर हितग्राहियों का नामांकन एवं चयन किया जाएगा ताकि उन्हें योजनाओं का शत- प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके। यात्रा की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर कुल 11 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक शिविर का उपयंत्री को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा उनके सहायक के रूप में संबंधित वार्ड के जोन प्रभारी और करसंग्राहक उपस्थित रहेंगे जो वार्ड में जनप्रतिनिधियों की सहायता से योजना के लिए पात्र नागरिकों को चिन्हित कर शिविर में लाकर लाभ दिलाने में मदद करेंगे, साथ ही वार्ड के नागरिकों को भी शिविर में आवश्यक रूप से आने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि उन्हें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो जिससे वह अन्य नागरिकों को योजनाओं के बारे में जानकारी दे सकें ताकि कोई पात्र नागरिक योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने जन प्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान वह अपने-अपने वार्डों और आस-पड़ोस में अगर कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित है तो उन्हें शिविर में आवश्यक रूप से लाएं ताकि उसे योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जा सके ।