Wednesday, December 3, 2025

प्रो. आशीष वर्मा द्वारा लिखी पुस्तक ” एंबेडेड सिस्टम ” का विमोचन

Published on

spot_img

प्रो. आशीष वर्मा द्वारा लिखी पुस्तक ” एंबेडेड सिस्टम ” का विमोचन ।

सागर। गौर जयंती के अवसर पर भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ” एंबेडेड सिस्टम ” का विमोचन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रो. वर्मा को बधाई दी ।

प्रो. आशीष वर्मा वर्तमान में भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष होने के साथ साथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के प्रभारी निर्देशक, गणित एवं भौतिक शास्त्र स्कूल के अधिष्ठाता (DEAN), कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष आदि जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर रहे हैं ।

प्रो. वर्मा ने बताया उनके द्वारा लिखित पुस्तक ” एंबेडेड सिस्टम ” इंजीनियरिंग एवं विज्ञान के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी ।

पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर प्रो. आशीष वर्मा को प्रो. रणवीर कुमार, डॉ. रेखा गर्ग सोलंकी, प्रो. संध्या पटेल, डॉ. अलका दुबे, डॉ. नीलेश जैन, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. स्वाति कुर्मी, डॉ. शेरी नसीर, डॉ. प्रवीण लिटोरिया , ऋतु आर्य, वैशाली, अंजली, प्रिंस आदि ने शुभकामनाएं दीं ।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...