Wednesday, December 3, 2025

एक सौ बारह टेबिलों पर होगी ईव्हीएम के मतों की गणना,सबसे ज्यादा 22 चक्र में रहली और सबसे कम 17 चक्र में पूरी होगी बीना विधानसभा के मतों की गणना

Published on

spot_img

एक सौ बारह टेबिलों पर होगी ईव्हीएम के मतों की गणना,सबसे ज्यादा 22 चक्र में रहली और सबसे कम 17 चक्र में पूरी होगी बीना विधानसभा के मतों की गणना
सागर।  विधानसभा चुनाव के तहत सागर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना 112 टेबिलों पर की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये मतों की गणना के लिए 14-14 टेबिलों का उपयोग किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक आर्य ने बताया कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र की जो चक्रवार गणना होगी, उसमें
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहली के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना 22 चक्र में, विधानसभा क्षेत्र बंडा की 21 , विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खुरई की 19, बीना की 17, सुरखी की 20, देवरी की 19, नरयावली की 20 एवं सागर की 18 राउंड में ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना  होगी। उल्लेखनीय है कि सोलहवीं विधानसभा के चुनाव के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीना में 232, खुरई में  253, बंडा में 291, देवरी में  255, रहली  में 300 , सुरखी में  271, सागर में  248 और  नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  268  इस प्रकार कुल 2118 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन की मतगणना के पूर्व डाक मतपत्रों की गिनती होगी।  दीपक आर्य ने बताया कि मतगणना कक्ष में एक- एक गणना पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश द्वार पर एक पीली पट्टी लगाई गई है। पीली पट्टी के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा। पीली पट्टी  से ही उनको मतगणना देखने की अनुमति होगी। सभी मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जिसमें उनका प्रत्येक चक्र की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...