Thursday, December 18, 2025

MP: मतदान के दौरान काँग्रेस विधायक और कलेक्टर में तीखी बहस, विधायक बोले कितना बजाओगे BJP की

Published on

MP। ग्वालियर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अबाड़पुरा केंद्र पर धीमे मतदान को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के नोकझोक होते देखी गयी विधायक पाठक ने वहाँ खड़ी पब्लिक से आवाज लगवाई की बताओ कितने बजे से खड़े और पब्लिक चिल्लाई की दोपहर 2 बजे से खड़े अब तक वोट नही कर पाए।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में सामने आए संवाद की तल्खी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी ने कलेक्टर से एसएसपी व पुलिस अफसरों व अन्य तमाम लोगों की मौजूदगी के बीच यह तक कह दिया- ‘कितना बजाओगे बीजेपी की।’ इस पर कलेक्टर का जवाब था- ‘तो क्या आपकी सुनें, चाकरी करें।… आप छोड़िये विधायक जी।’ इसके बाद विधायक पाठक ने कलेक्टर से कहा- ‘आप मुझसे बहस न करिये।’ चार मिनट आठ सेंकंड के इस वीडियो में दोनों के बीच काफी बहस हुई और मौके पर किसी ने रोका-टोका भी नहीं।

विधायक कलेक्टर में बहस

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का अबाड़पुरा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, जहां प्रत्याशी के अनुसार, दोपहर दो बजे से बड़ी संख्या में लोग मतदान का इंतजार कर रहे थे। विधायक प्रवीण पाठक ने बताया कि यहां जिस भवन में मतदान केंद्र बनाए गए, वहां 1400-1500 मतदाता रखे गए, जबकि पहले ही संख्या को कम करने के लिए कहा गया था। इसको लेकर कलेक्टर ने सुनवाई नहीं की, नतीजा यह हुआ कि मतदान का समय खत्म होने के बाद भी शुक्रवार शाम लगभग पौने सात बजे सैकड़ों मतदाता बाहर खड़े हुए थे।

कलेक्टर-विधायक के बीच बहस के कुछ अंश

कलेक्टर- ये आपके इलेक्शन एजेंट हैं क्या?

विधायक- लीव इट कलेक्टर साहब। आप हमको समझाएंगे।

कलेक्टर- आइ नो।

विधायक- ये लोग मेरे कहने पर खड़े हैं क्या?

कलेक्टर- आप छोड़िये विधायक जी?

विधायक- आप मुझसे बहस न करिये। आपसे बात करना कौन चाहता है, आप बिल्कुल मत करिये।

विधायक- मैं लगातार आपसे कह रहा था कि पोलिंग ज्यादा होगी। कितना बजाओगे बीजेपी की।

कलेक्टर- तो आपकी सुनें, चाकरी करें।

विधायक- कलेक्टर हो, कलेक्टर की तरह रहा करो।

कलेक्टर- यू डू योर वर्क।

विधायक- आप पूछ तो लो ये लोग कितने बजे से लगे हैं।

विधायक- यू आर द अथारिटी, यू हैव टू लिसन मी, मैंने पहले ही आपको कहा था कि आप इतने वोट न बढ़वाइये, यहां पर।

कलेक्टर- मैं सुन तो रहा हूं।

विधायक- आप कह रहे कि बात न करें।

कलेक्टर- कर तो रहे हैं भई।

विधायक- पूरे मप्र में कहां इतनी बड़ी लाइन है?

विधायक- जहां-जहां माइनोरिटी का एरिया है, वहीं चल रहा है बस।

प्रशासन की लापरवाही के कारण धीमा मतदान अबाड़पुरा में कराया गया, दो बजे से लोग खड़े रहे और शाम हो गई। पहले ही पोलिंग में अधिक मतदाता न करने को लेकर कहा था, नहीं सुना गया।

प्रवीण पाठक, कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक, दक्षिण विस क्षेत्र

अबाड़पुरा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, जहां शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद शाम को अधिक संख्या में मतदाता आए। इसी कारण भीड़ हुई। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही मतदान केंद्र स्थापित किए जाते हैं। अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी।

Latest articles

करणी सेना की बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, सागर में भी फिर आयोजन

करणी सेना की बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, सागर में भी फिर आयोजन सागर।...

गोपालगंज थाना क्षेत्र, वृंदावन बाग मंदिर परिसर में खड़ी कार में लगी आग

गोपालगंज थाना क्षेत्र, वृंदावन बाग मंदिर परिसर में खड़ी कार में लगी आग सागर। गोपालगंज...

सागर में करणी सेना की वृहत बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, जिले में व्याप्त मामलों पर भी बनी रूपरेखा

करणी सेना की वृहत बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, जिले में व्याप्त मामलों...

सम्मान और फैशन का मंच बना बिजनेस एक्सीलेंसी अवॉर्ड, दिखी ग्लैमर की झलक

होटल ताज लेक फ्रंट में हुआ बिजनेस एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2025 समारोह भोपाल। होटल ताज लेक...

More like this

करणी सेना की बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, सागर में भी फिर आयोजन

करणी सेना की बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, सागर में भी फिर आयोजन सागर।...

गोपालगंज थाना क्षेत्र, वृंदावन बाग मंदिर परिसर में खड़ी कार में लगी आग

गोपालगंज थाना क्षेत्र, वृंदावन बाग मंदिर परिसर में खड़ी कार में लगी आग सागर। गोपालगंज...

सागर में करणी सेना की वृहत बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, जिले में व्याप्त मामलों पर भी बनी रूपरेखा

करणी सेना की वृहत बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, जिले में व्याप्त मामलों...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।