पिता से बिछड़ा 8 साल का मासूम पुलिस ने लगाया ऐसे पता

पिता से बिछड़ा 8 साल का बेटा पुलिस में खोज कर लौटाया

सागर –/ आज दिनांक 01,10,2019 को कंट्रोल रूम सागर में आकर एक व्यक्ति मोहम्मद इस्राइल निवासी गढ़ाकोटा ने सूचना दी कि मेरा बेटा जिसकी उम्र लगभग 7 , 8 साल है गढ़ाकोटा से सागर आते वक्त मकरोनिया से कटरा के लिए टेम्पो में बेठे थे में कठवापुल पर गलती से उतर गया मेरा बेटा टेम्पो से आगे चला गया है काफी ढूंढने के बाद भी नही मिल रहा है ये सचना उप निरीक्षक आर के एस चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर राजेश व्यास को दी गई,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने तुरंत ही चौहान को सीसीटीव्ही एंव अन्य माध्यमों से पता साजी करने केे निर्देशित किया गया चौहान द्वारा सीसीटीवी टीम के माध्यम से खोजबीन शुरू करने के साथ सभी थाना ,पुलिस मोबाइल को बच्चे की जानकारी दी गई 1 घंटे की मेहनत के बाद पता चला कि बच्चा टेम्पो से कटरा में उतरा और राहतगढ़ स्टैंड तरफ रोता हुआ चला गया राहतगढ़ स्टैंड पर रोते देख गढ़ाकोटा के ही 1 व्यक्ति के साथ ग्राम मनकियाई थाना जैसी नगर चला गया है उक्त ग्राम के एक व्यक्ति का मोबाइल नम्बर पता लगाकर बच्चे की जानकारी प्राप्त करके बच्चे से पिता की बात करवाई एंव एफ आर वी 04 मोतीनगर को उक्त ग्राम मनकियाई भेजकर बच्चे को कंट्रोल रूम बुलवाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पिता के सुपुर्द किया गया जैसे ही पिता पुत्र मिले दोनों ही भावविभोर होकर रोने लगे पिता ने पुलिस की तारीफ करते हुये धन्यवाद दिया  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा कंट्रोल रूम की टीम एंव डायल 100 एफ आर वी 04 की टीम की सराहना करते हुए पुरुस्कृत करने की घोषणा की

ख़बर का असर डॉट कॉम

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top