रानगिर से लौटते समय पलटे लोडिंग वाहन से घायल हुए व्यक्ति की हुई मौत
सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम नगना के पास सवारियों से भरा लोडिंग वाहन पलट गया। घटना में वाहन में सवार लोग घायल हुए थे। जिसमें से एक गंभीर घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। वहीं मर्ग जांच करते हुए आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 04 जेएल 6761 में ग्राम गंभीरिया खुर्द के लोग रानगिर माता के दर्शन करने के लिए गए थे। जहां से लौटते समय नगना तिगड्डा के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में ट्रक में सवार एक दर्जन लोग घायल हुए थे। जिसमें गंभीर घायलों को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल ग्याप्रसाद पिता मोतीलाल अहिरवार उम्र 54 साल निवासी गंभीरिया खुर्द की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया। वहीं मर्ग कायम कर जांच में लिया। पुलिस ने मर्ग जांच करते हुए वाहन में सवार अन्य लोगों और मृतक के परिवार वालों के बयान लिए । घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर नरयावली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक क्रमांक एमपी 04 जेएल 6761 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।