सेन समाज ने विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन का किया सम्मान।
सेन समाज ने देश को जोड़ने का काम किया है :शैलेंद्र कुमार जैन
सागर। लक्ष्मीपुरा वार्ड में सेन समाज द्वारा वृहद बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के सागर विधानसभा के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन को आमंत्रित किया गया,बैठक का आयोजन लक्ष्मीपुरा वार्ड में सेन समाज के वरिष्ठ लोगों के द्वारा किया गया बैठक में बड़ी संख्या में सेन समाज के लोगों ने विधायक जैन के प्रति अपना समर्थन जताया और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए उनका सम्मान किया
इस अवसर पर विधायक जैन ने सेन समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि सेन समाज के लोग मेरे परिवार के सदस्य जैसे हैं और वह मुझे भी अपने परिवार का सदस्य ही मानते हैं इस नाते मैं सभी को अपने परिवार का सदस्य ही मानता हूं, सेन समाज का योगदान देश व प्रदेश में बहुमूल्य है देश की प्रगति व तरक्की में सेन समाज का ही उतना ही योगदान है जितना की अन्य समाजों का है हमारा लक्ष्मीपुरा वार्ड विकास की दिशा में एक नंबर पर हो इसलिए इसके लिए हमें साथ मिलकर काम करना होगा वैवाहिक संबंध तय करवाने से लेकर निमंत्रण देने तक का काम सेन समाज ही करता रहा है। आपने सदैव समाज को जोड़ने का काम किया है। नाई समाज के बिना किसी भी समाज का काम चल ही नहीं सकता। भगवान शंकर मां पार्वती का विवाह भी नाई समाज ने ही करवाया था भारतीय जनता पार्टी ने चारों ओर विकास किया है हमारा सागर शहर कहां से कहां पहुंच गया है अब हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है और पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर फिर से कमल खिलाना है बैठक में मुख्य रूप से राजेश्वर सेन,श्रीकांत सेन डा राजू सेन संतोष सेन राजकुमार सेन विनोद सेन गजराज सेन शरद सेन जी रामकिशन सेन रानू सेन सौरभ सेन सुदेश सेन राजेंद्र सेन पप्पू सेन अभय सेन एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 10 / 09 : वित्तीय साक्षरता शिविर लगाकर अधिकाधिक ग्रामीणों को बीमा सुरक्षा योजनाओं से जोड़ें – कलेक्टर
- 10 / 09 : नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक-कार टक्कर, दो की मौत, सात घायल
- 10 / 09 : सागर: जैसीनगर थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल, एयरबैग ने बचाई जान
- 10 / 09 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ में मिला पाँच-छह महीने का भ्रूण, पुलिस ने लिया मामला संज्ञान
- 10 / 09 : उड़ीसा में वैचारिक स्वच्छता अभियान का आगाज़, 17 सितम्बर को “सातवां नो एब्यूज डे” मनाने का लिया संकल्प
सेन समाज ने विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन का किया सम्मान

KhabarKaAsar.com
Some Other News