स्वच्छ दीपावली,शुभ दीपावली अभियान के तहत् नगर से निकलने वाले कचरे का शत् -प्रतिशत संग्रहण कर कचरा प्रसंस्करण इकाई भेजा जाये- निगमायुक्त
सागर। स्वच्छ दीपावली-शुभ दीपावली अभियान के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने दीपावली पर्व को देखते हुए घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे का शत् प्रतिशत संग्रहण कर कचरा प्रसंस्करण संस्थान भेजने के संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पर्व के पहले और बाद में घरों, दुकानों से निकलने वाले कचरे की सफाई हेतु विशेष सफाई अभियान चलाया जाये ताकि गलियों और बाजारों में कचरा एकत्रित न हो। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि दीपावली पर्व स्वच्छता का पर्व है इसलिए हम अपने घर- दुकान और प्रतिष्ठान की साफ सफाई के साथ-साथ आसपास भी स्वच्छता का ध्यान रखें ताकि सड़कों और गलियों में सफाई व्यवस्था बनी रहे ,नागरिक स्वच्छता के मापदंडों का ध्यान रखते हुए उत्साह के साथ पर्व मनाये और अपने घरों- दुकानों और प्रतिष्ठान की सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को खुले में न फेंकें और न ही उसे जलाएं बल्कि उसे एकत्रित कर कचरा गाड़ी को दें । नागरिकगण सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रदूषित खाद्य सामग्री का उपयोग न करें , इस प्रकार प्रदूषण नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ दीपावली-शुभ दिपावली का पर्व मनाये