केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल की कार हुई हादसे का शिकार 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल की कार हुई हादसे का शिकार 

छिंदवाड़ा। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रह्लाद पटेल की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ये हादसा छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा के पास मंगलवार दोपहर को हुआ है। हादसे में केंद्रीय मंत्री घायल हो गए हैं। बीजेपी नेता के अलावा दो अन्य लोग भी हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रह्लाद पटेल अपनी कार से छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आ रहे थे। इसी दौरान, सिंगोडी बाईपास पर उनकी कार रॉन्ग साइड से आ रही एक बाइक से टकरा गई। केंद्रीय मंत्री के अलावा हादसे में दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। बता दें कि प्रह्लाद छिंदवाड़ा में पदयात्रा कर लौट रहे थे। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत की खबर

उधर, कहा जा रहा है कि हादसे में घायल हुए बाइक सवार की मौत हो गई है। हालांकि, इस जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे हैं। बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, प्रह्लाद पटेल को ज्यादा चोट नहीं आई है। केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार समाप्त कर एनएच 547 से नरसिंहपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनके वाहन की टक्कर हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। प्रह्लाद पटेल के छोटे भाई विधायक जालम सिंह पटेल के मीडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया कि सामने से गलत दिशा से एक मोटर साइकिल चालक आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

https://twitter.com/ANI/status/1721860107225776465?t=QTFdtPpMXoYEtnjCRs6-IQ&s=19

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top