Wednesday, December 3, 2025

भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र जैन के पक्ष में सीएम शिवराज करेगे आज सागर में रोड शो

Published on

spot_img

भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र जैन के पक्ष में सीएम शिवराज करेगे आज सागर में रोड शो

सागर। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर आ रहे हैं। वे सागर सीट से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के समर्थन में रोड शो करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम 4 बजे सागर आएंगे। वे भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो 4 बजे राठौर बंगला के सामने गुरुगोविंद सिंह वार्ड से शुरू होगा जो विट्ठल नगर वार्ड, पटेल मंदिर से होते हुए दीक्षित बाई के पुल से डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति भगवानगंज चौराहा, होंडा एजेंसी के सामने से विश्व भारती स्कूल रोड से ठक्कर निवास, पगारा रोड, शुक्ला गली, खुरई रोड भाग्योदय अस्पताल के सामने से बड़ा करीला से भूतेश्वर मंदिर होते हुए मोतीनगर चौराहे पर पहुंचेगा। जहां से रोड शो चमेली चौक, बड़ा बाजार, तीनबत्ती होते हुए कटरा पुलिस चौकी पर पहुंचेगा। जहां रोड शो का समापन किया जाएगा।
तैयारियों की कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी रोड शो की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। इस दौरान उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, प्रवासी प्रभारी रंजना उपाध्याय उपस्थित रहीं।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।