6 साल के नाबालिग बालक के साथ दुराचार,परिजनों थाने में किया हंगामा
जबलपुर। बेलबाग थाना अंतर्गत 6 साल के नाबालिग बालक के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। घटना बीती रात की है। जहां एक अपचारी बालक घर के बाहर मैदान में खेल रहा था। इसी दौरान एक युवक बहला-फुसलाकर अपचारी बालक को ले गया और उसके साथ दुराचार किया। घटना के बाद परिजनों देर रात बेलबाग थाने में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं। जिससे पूछताछ की जा रही है।
परिजनों के मुताबिक 6 वर्षीय बालक दलित परिवार का है। जो वंशकार मोहल्ला के नजदीक बने मैदान में खेल रहा था। इसी दौरान मैदान से अचानक गायब हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि वंशकार मोहल्ला के नजदीक फ्लावर की दुकान में काम करने वाले सौरभ यादव ने 6 वर्षीय बालक को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुराचार किया। दूसरी तरफ घटना उस दौरान हुई, जब घमापुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा चल रही थी। परिजन बोले, लहूलुहान अवस्था में मिला बेटा
परिवार का कहना है उनका बेटा लहूलुहान अवस्था में मिला। इस दौरान वह काफी रो रहा था। उन्होंने पुलिस पर भी लाठी चार्ज करने का आरोप लगाया पीड़ित परिवार का कहना है जब वह शिकायत दर्ज करने पहुंचे तब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि पूरे मामले में सीएसपी पंकज मिश्रा कहना है लाठीचार्ज जैसी कोई स्थिति नहीं थी। मामले में गंभीरता रखते हुए आरोपी को हिरासत में तत्काल के लिया गया। जिससे पूछताछ की गई है। वही 6 वर्षीय बालक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है।