घटना दिनांक 12/09/19 की जब करीब 10.00 बजे बीना में टुकटुक गारमेन्ट के सामने आम रोड पर गणेश उत्सव में डांस करने को लेकर राहुल बाल्मीक तथा रोहन उर्फ डब्बू सेन,नमन उर्फ छोट् अहिरवार,करन सोनकर ,राज पंथी के बीच हुये जमकर विवाद हो गया जिसमें राज पंथी, रोहन उर्फ डब्बू सेन,नमन उर्फ छोटू अहिरवार,करन सोनकर ने मिलकर राहुल बाल्मीक की लातघूसो से मारपीट कर राज पंथी ने राहल बाल्मीक को चाकू से मारकर हत्या कर देने की रिपोर्ट सुरेन्द्र पिता महेश बाल्मीक शिवाजी वार्ड बीना के ने कराई थी जिसपर पुलिस ने धारा 302,323,34 IPC 3(2)B SC/ST एक्ट के तरह मामला दर्ज दिया गया था
मामले में मृतक का पीएम( पोस्टमार्टम) कराया जाकर उक्त आरोपियो की लगातार तलाश करने
पर आरोपी
1-रोहन उर्फ डब्बू सेन पिता महेश सेन उम 20 साल नि0 बिलगैया वार्ड बीना थाना बीना जिला सागर
2-नमन उर्फ छोटू पिता बीरेन्द्र अहिरवार उम 20 साल नि0 बिलगैया वार्ड बीना थाना बीना जिला सागर
3-करन पिता भूपत सोनकर उम 21 साल नि0 शिवाजी वार्ड बीना थाना बीना जिला सागर एवं अन्य अपचारी बालक को दिनांक 14/09/19 को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में
राजपंथी के व्दारा प्रयुक्त किये गये चाकू को जप्त किया गया है दिनांक 12/09/19 को गणेश जी प्रतिमाओ के विसर्जन के दौरान उक्त घटना घटित होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया…
SP अमित सांघी और ASP विक्रम सिंह परिहार बीना के मार्गदर्शन में
टीम गठित हुई जिसमें टीआई मैना पटैल थाना प्रभारी बीना, SI सुबोध मिश्रा थाना प्रभारी भानगढ ,निरी. नर्मदा प्रसाद दायमा थाना प्रभारी
आगासौद, निरी0 प्रशांत मिश्रा थाना प्रभारी खुरई, उप निरी0 उमेश कुमार, उप निरी0 अंजना
सिंह परमार ,उप निरी0 रिकोसिंह राठौर एवं प्र0आर0 दौलतराम आर0 मुकुल शुक्ला,यशवंत सिंह राजपूत,लोकेन्द्र यादव,दीपक शुक्ला,कृष्णकुमार यादव, कमलेश पाठक ,बनबारी पटैल थाना बीना आर0 ऋषिकेश भदौरिया ,सूरजशर्मा, बबलूपटैल, नीरजबघेल, छोटेलाल, ब्रजकिशोर पाठक थाना भानगढ आर0 बी.डी.शिवहरे और प्रवीण ने टीम वर्क का मामलें को सुुलझाय
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 9302303212