Wednesday, December 3, 2025

शारदा खटीक ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा नरयावली विधानसभा से मांग रही थी टिकट 

Published on

spot_img

शारदा खटीक ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा नरयावली विधानसभा से मांग रही थी टिकट 

 सागर।  जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस की नेत्री शारदा खटीक ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेजा है, इस्तीफे में उल्लेख किया गया है कि वह नरयावली विधानसभा से दावेदारी कर रही थी लेकिन पार्टी ने अन्याय पूर्ण निर्णय लिया जिससे वह आहत है उन्होंने लिखा है की टिकट वितरण को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस की सीईसी कमेटी स्क्रीनिंग कमेटी प्रादेशिक कमेटी द्वारा पूर्व में तय किए गए मापदंडों जिसमें तीन बार के हारे हुए व्यक्ति को टिकट न देने,अपना वार्ड एवं बूथ आने हारने वाले व्यक्ति को टिकट न देने व सर्वे के आधार पर टिकट देने का फैसला किया था किंतु नरयावली में टिकट वितरण में इन मापदंड का पालन नहीं कर लगातार तीन बार से नरयावली विधानसभा से हारने वाले सुरेंद्र चौधरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया उन्होंने बताया कि सुरेंद्र चौधरी सागर विधानसभा अंतर्गत भगवानगंज वार्ड में रहते हैं वहां भी गत नगरीय निकाय में कांग्रेस का पार्षद हारा है पूर्व के विधानसभा लोकसभा चुनाव में भी वार्ड में कांग्रेस पूरी तरह हारी है जबकि इसके विपरीत म मैं लगातार चार बार से जिला पंचायत सदस्य हु मेरा पुत्र मकरोनिया नगर पालिका से पार्षद है इसके बाद भी पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया इस वजह से मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...