कन्याभोज के नाम पर बच्चियों का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्याभोज के नाम पर दो बालिकाओं का अपहरण कर लिया गया है। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। दरअसल, लालघाटी क्षेत्र में रहने वाले मुकेश आदिवासी की पत्नी अपनी दो बच्चियों के साथ सुबह करीब 10 बजे कर्फ्यू वाली माता के मंदिर में दर्शन करने आई थी। तभी एक अन्य महिला उसके पास आई और कन्याभोज करवाने के नाम पर उसकी दोनों बेटियों को यह कहकर ले गई कि कुछ देर बाद भोजन करवा कर वह बच्चियों को छोड़ जाएगी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी महिला बच्चियों को लेकर नहीं लौटी। ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बच्चियों के न मिलने पर उनकी मां ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मां की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ बहला फुसलाकर अपहरण करने के लिए धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एक बच्ची की उम्र एक साल जिसका नाम दीपावली है जबकि दूसरी बच्ची की उम्र 8 है। उसका नाम काजल है।
दो महिलाओं की तलाश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज जारी कर पुलिस आरोपी महिला और उसकी सहेली की तलाश में जुटी है। दोनों अज्ञात महिलाओं की उम्र 35 से 40 के बीच हो सकती है। बच्चियों की आखरी लोकेशन रेतघाट बताई जा रही है।