सागर के बंडा से इंदौर जा रही बस ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल
सागर। दमोह जिले के पथरिया ब्लाक में आने वाले मेलवारा गांव के पास रविवार रात सागर के बंडा से इंदौर जा रही बस के चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। जिससे एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम लट्टू प्रजापति है, जो पथरिया ब्लाक के सूखा गांव का रहने वाला है। बाइक सवार दूसरे युवक को भी चोट आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घायल के भाई तुलसीराम प्रजापति ने बताया कि उनके भाई सागर से बाइक पर सवार होकर पथरिया रहे थे, तभी मेलवारा के पास पथरिया से जा रही बस के चालक ने साइड नहीं दी और उनके भाई बस से टकरा गए, जिस कारण उनके सिर और अन्य जगह काफी चोटें आई हैं।
खबर मिलते ही पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रामबाई परिहार भी मौके पर पहुंची। 108 वाहन भी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को पहले पथरिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस चालक के भी पैर में चोट आई है। बस के अन्य यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।