श्री राम महायज्ञ की 22 अक्टूबर को होगी बृहद बैठक

खबर का असर1

October 21, 2023

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

श्री राम महायज्ञ की 22 अक्टूबर को होगी बृहद बैठक

श्री राम महायज्ञ की 22 अक्टूबर को होगी बृहद बैठक सागर।  नवकुण्डीय श्री राम महायज्ञ एवं श्री रामकथा का भव्य और दिव्य ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

श्री राम महायज्ञ की 22 अक्टूबर को होगी बृहद बैठक

सागर।  नवकुण्डीय श्री राम महायज्ञ एवं श्री रामकथा का भव्य और दिव्य आयोजन 15 जनवरी 2024 से 23 जनवरी 2024 तक होने जा रहा है और इस महामहोत्सव की तैयारियों में श्रीराम के चरण सेवक लगातार लगे हुए हैं । इस आयोजन को लेकर 22 अक्टूबर दिन रविवार को महायज्ञ के आयोजन स्थल प्रस्तावित श्री राम मंदिर संजय ड्राईव पर आयोजित होने जा रही है । इस महत्वपूर्ण बैठक में महायज्ञ से जुड़ी हुई जिम्मेदारियाँ बैठक में उपस्थित प्रभु श्री राम के भक्तों को सौंपी जायेंगी । यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संरक्षक प्रेमनाथ सोनी एवं जे. पी. शर्मा ने बताया कि आयोजन के माध्यम से हर घर दिवाली घर घर दिवाली मनाये जाने की योजना को अब जिम्मेदारी के रूप में श्री राम सेवकों को सौंपी जायेगी । यह आयोजन श्री अध्योध्या धाम महोत्सव के साथ बुन्देलखण्ड की पावन नगरी सागर में आयोजित होने जा रहा है । जिसमें देश के प्रख्यात संत एवं अन्य विभूतियाँ उपस्थित रहेंगीं । आयोजन समिति के द्वारा श्रीराम महायज्ञ के कार्यो को विधिवत् सौंपे जाने की तैयारियाँ बैठक के माध्यम से की जावेंगी इस बैठक में हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम के सेवक उपस्थित होकर इस महामहोत्सव को भव्यता और दिव्यता प्रदान करेंगे । बीते 2 माह में श्री राम सेवकों के द्वारा जो तैयारियां की गई हैं उनकी समीक्षा एवं आगामी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करत हुए निर्णय लिया जावेगा ।