डकैती की योजना बनाते बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, निकला जुलूस
सागर। बदमाशों के हौसले पस्त करती पुलिस कार्यवाई, शहर के मोतीनगर थाना अंतर्गत बालाजी मंदिर पहाड़ी पर पुलिस ने घेराबंदी कर 5 बदमाशों को को धर धबोचा आरोपी पहाड़ी पर बैठकर डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, कारतूस, तलवार, चाकू समेत अन्य सामान बरामद किया है। बदमाशों गिरफ्तार कर पुलिस ने काकागंज क्षेत्र में उन सब का जुलूस निकाला, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक आरोपी ने एक दिन पहले काकागंज क्षेत्र में दो महिलाओं से विवाद करते हुए कनपट्टी पर पिस्टल तानी थी। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
मोतीनगर थाना प्रभारी संधीर चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5 बदमाश बालाजी मंदिर की पहाड़ी पर बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। उनके पास हथियार हैं सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। पुलिस की 4 टीमों ने पहाड़ी पर घेराबंदी की और 5 बदमाशों को हथियारों सहित पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी कनेरा देव चौराहे के पास स्थित आदित्य पेट्रोल पंप में लूट की वारदात करने की योजना बना रहे थे।
अन्य अपराधियों को सबक सिखाने निकाला जुलूस !
मामले में गिरफ्तार बदमाशों का पुलिस ने काकागंज क्षेत्र में जुलूस निकाला। इस दौरान अपराधी पूरे रास्ते अपराध करना पाप है कहते हुए चलते नजर आए। जुलूस देख काकागंज क्षेत्र की गलियों में लोगों की भीड़ लग गई। यहां पुलिस ने अपराधियों को सबक भी सिखाया। एक दिन पहले आरोपी ने महिलाओं से विवाद करते हुए पिस्टल तान दी थी।
पुलिस ने बताया कि निगरानी बदमाश गुंडा राजा पुत्र परमानंद कोरी उम्र 25 साल, अंकित पुत्र परमानंद कोरी उम्र 21 साल, दोनों निवासी काकागंज वार्ड, सौरभ पुत्र परमानंद कोरी उम्र 24 साल निवासी रविशंकर वार्ड, टीकाराम पुत्र मदन लाल कोरी उम्र 27 साल निवासी धर्माश्री और संजू उर्फ संजय पुत्र हरिकिशन पटेल उम्र 28 साल निवासी पंतनगर वार्ड सागर को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में आरोपी राजा कोरी के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस, स्कूटर जब्त किया गया। वहीं आरोपी अंकित कोरी से एक लोहे की तलवार, आरोपी सौरभ कोरी से 315 बोर का देशी कट्टा व राउंड, आरोपी टीकाराम कोरी से लोहे की सब्बल, नायलोन की रस्सी और आरोपी संजू उर्फ संजय से लोहे की तलवार, बाइक जब्त की गई है। इसके अलावा आरोपी राजा और सौरभ थाना क्षेत्र के हत्या के प्रयास मामले में भी फरार थे।